brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Ind Vs Aus Ahmedabad Test Is Last Border Gavaskar Trophy Match Now Th Series Will Be Played Like Ashes


Border-Gavaskar Trophy Last Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा. टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 175 रन बनाकर घोषित की. जिसके बाद भारतीय टीम बैटिंग करने नहीं उतरी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए थे. जबकि कंगारू टीम अपनी पहली इंनिंग्स में 480 रन बनाने में सफल रही. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों कोई जोखिम नहीं लिया और पूरे दिन भारतीय गेंदबाजों को सुरक्षित खेलते रहे. मैच का परिणाम निकलता नहीं देख दोनों कप्तान ड्रॉ पर सहमत हुए. इस तरह भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. कई साल से खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह आखिरी मैच था. अब इसके बाद ब़ॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जाएगा. आने वाले वक्त में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तर्ज पर श्रृंखला खेली जाएगी. 

1996 में पहली बार खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1996 में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. यह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर और भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम पर खेली जाती रही. करीब 27 साल तक दोनों देशों के बीच इस नाम पर टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ. दोनों देशों के बीच 16 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. इस दौरान भारत ने 10 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. जबकि साल 2003-4 दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज ड्रॉ रही थी. 

कब किसने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

साल 1996-97 भारत 1-0 जीता, साल 1997-98 भारत 2-1 से जीता, 1999-2000 ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता, साल 2000-01 भारत 2-1 से जीता, साल 2003-04 1-1 से ड्रॉ, साल 2004-05 ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता, साल 2007-08 ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता, साल 2008-09 भारत 2-0 से जीता, साल 2010-11 भारत 2-0 से जीता, साल 2011-12 ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता, साल 2012-13 भारत 4-0 से जीता, साल 2014-15 ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता, साल 2016-17 भारत 2-1 से जीता, साल 2018-19 भारत 2-1 से जीता, साल 2020-21 भारत 2-1 से जीता, साल 2023 भारत 2-1 से जीता.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत की हैट्रिक



Source link

Leave a Comment