brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IND Vs AUS 3rd Test India Given Target Of 76 Runs Against Australia 2nd Innings Day 2 Holkar Stadium


IND vs AUS, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इंदौर के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो कंगारू टीम की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन खेल की शुरुआत होने के साथ अपनी पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई. हालांकि उन्हें 88 रनों की अहम बढ़त जरूर हासिल हो गई.

वहीं इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी भी सिर्फ 163 रनों पर सिमट गई जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से नैथन ल्योन की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 64 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन जीत के लिए मिले 76 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरना होगा.

दूसरे दिन के पहले सत्र में दिखा अश्विन और उमेश की गेंदबाजी का कमाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जिस समय दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि टीम काफी जल्दी सिमट जाएगी. कंगारू टीम ने अपनी पारी का 5वां विकेट 186 के स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में गंवाया. यहां से अश्विन और उमेश ने कंगारू टीम के विकेट अचानक तेजी से लेने शुरू किए और 197 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी सिमट गई.

भारतीय टीम की तरफ से जडेजा ने जहां 4 विकेट इस पारी में हासिल किए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए. लंच के समय जब पहले सत्र का खेल समाप्त हुआ उस समय तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए थे.

चायकाल तक भारतीय टीम ने गंवा दिए अपने 4 अहम विकेट, पुजारा ने संभाला एक छोर

लंच के बाद जैसे ही दूसरे सत्र का खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद टीम इंडिया लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही जिसमें कप्तान रोहित शर्मा जहां 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं विराट कोहली भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. चायकाल के ठीक पहले रवींद्र जडेजा को 7 के निजी स्कोर पर नैथन ल्योन ने पवेलियन भेजते हुए भारतीय टीम को चौथा झटका देने का काम किया. जिस समय दूसरे सत्र का खेल समाप्त हुआ भारतीय टीम का स्कोर 79 रन पर 4 विकेट था.

पुजारा ने लगाया अर्धशतक, भारतीय टीम की पारी सिमटी

दिन के आखिरी सत्र में सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम के बल्लेबाज सकारात्मक तरीके से खेलते हुए टीम की स्थिति को मजबूत करने का काम करेंगे. श्रेयस अय्यर ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जरूर शुरू किया लेकिन 27 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर वह भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद पुजारा एक छोर से जरूर रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला. पुजारा भी 142 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर जहां पवेलियन लौटे वहीं अक्षर पटेल ने भी 15 रनों की नाबाद पारी खेली. कंगारू टीम की तरफ से जहां नैथन ल्योन ने अकेले 8 विकेट हासिल किए तो वहीं मैथ्यू कुहनेमन और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें…

ODI में MS Dhoni के नाम दर्ज है एक खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले हैं इकलौते क्रिकेटर



Source link

Leave a Comment