brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

IND Vs AUS 3rd Test 2nd Day Australia 1st Inning Scorecard Highlights Umesh Yadav R Ashwin In Indore Test


IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. पहले सत्र के 23.3 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी. यहां ऑस्ट्रेलिया अपने कल के स्कोर में महज 41 रन जोड़ सकी. हालत यह रही कि आखिरी के 6 विकेट महज 11 रन के अंतराल में गिर गए.

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने बीते दिन के स्कोर 156/4 से पारी को आगे बढ़ाया. शुरुआत में पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने सधी हुई शुरुआत की. दोनों ने पहले सत्र में 30 रन जोड़े. इसके बाद आर अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (19) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके ठीक दो रन बाद कैमरून ग्रीन (21) भी चलते बने. ग्रीन को उमेश यादव ने पवेलियन भेजा. इन दोनों सेट बल्लेबाजों के पवेलियन जाते ही विकटों की झड़ी लग गई.

पिच पर ज़रा भी नहीं टिक पाए पुछल्ले बल्लेबाज
मिचेल स्टार्क (1), एलेक्स कैरी (3), टोड मर्फी (0) और नाथन लायन (5) भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी महज 197 रन पर सिमट गई. हालांकि पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 88 रन की बढ़त मिली है. गौरतलब है कि भारतीय टीम इंदौर टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र में ही महज 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने पहले दिन सभी 4 विकेट गिराए थे. वहीं दूसरे दिन आर अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट झटके. भारतीय गेंदबाजों में अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें…

Indore Test: क्या प्लेइंग-11 से बाहर होने के बाद टीम से भी ड्रॉप होंगे केएल राहुल? वापसी नहीं होगी आसान





Source link

Leave a Comment