<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Australia 2nd ODI:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. फिलहाल दूसरे मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया ने 54 रन पर 5 विकेट खो दिए. सूर्यकुमार दूसरे मुकाबले में भी डक पर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता किया. टी20 में धमाल मचाने वाले सूर्या वनडे में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इससे पहले मुंबई में खेले गए वनडे में भी वह डक पर आउट हुए थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>10 में से 7 पारियों में दहाई तक नहीं पहुंचे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सूर्यकुमार यादव के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. एकदिवसीय मैचों की पिछली 10 पारियों के अगर देखा जाए तो वह 7 इनिंग्स में दहाई तक नहीं पहुंचे. इन पारियों में सूर्यकुमार यादव का स्कोर 9, 8, 4, 34, 6, 4, 31, 14, 0, 0 रहा है. सूर्या की इस परफॉर्मेंस से लगता है कि अभी तक वह एकदिवसीय क्रिकेट में सेटल नहीं हो पाए हैं. वहीं बीते एक साल से सुर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने फरवरी 2022 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑस्ट्रेलिया की निगाह वापसी पर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विशाखापट्टनम में चल रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की नजर सीरीज में वापसी करने पर है. अगर स्टीव स्मिथ की टीम दूसरा वनडे जीत जाती है तो वह सीरीज में बनी रहेगी. नहीं तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. वहीं टीम इंडिया की नजर श्रृंखला में अजेय बढ़त लेने पर है. मुंबई में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. वहीं विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे मैच की बात की जाए तो भारत की हालत खस्ता है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 11वें ओवर में 5 के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-aus-2nd-odi-rohit-sharma-proposed-fan-for-giving-rose-watch-viral-video-2362055">VIDEO: रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब देकर शादी के लिए किया प्रपोज, वायरल हुआ एयरपोर्ट का वीडियो</a></strong></p>
Source link