brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Income Tax Raid:औरंगाबाद में आयकर विभाग का छापा, नर्सिंग होम पर की गई कार्रवाई, अन्य संचालकों में हड़कंप – Income Tax Raid Income Tax Department Raids In Aurangabad Action Taken On Nursing Home


आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग का छापा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार की राजधानी पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर औरंगाबाद शहर के रमेश चौक स्थित आस्था नर्सिंग होम में छापेमारी की। टीम ने नर्सिंग होम के कंप्यूटर और दस्तावेज कब्जे में लिया। विभाग की छापेमारी से शहर के अन्य नर्सिंग होम संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। करीब चार घंटे पहले शुरू हुई रेड अभी तक जारी है।

जानकारी के दौरान क्लीनिक के कर्मियों और चिकित्सक से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। वहीं, यह समझ में आते ही कि आयकर विभाग की टीम रेड कर रही है, कुछ अन्य कर्मी फरार हो गए। आयकर विभाग की टीम छापेमारी के संबध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

बताया जाता है कि टीम नर्सिंग होम में मरीजों की आमद की जानकारी जुटा रही है। सूत्रों की माने तो नर्सिंग होम द्वारा इनकम टैक्स जमा करने में हेरा-फेरी की गई है। इसी कारण यह कार्रवाई की जा रही है। आयकर के छापे से शहर के नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।

निशाने पर मेडिकल स्टोर्स भी…

छापेमारी करने आई आयकर विभाग की टीम ने नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर्स की भी जांच की। मेडिकल स्टोर्स से रोजाना की ब्रिकी पर भी निगाह गड़ाई गई। सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल स्टोर का भी पूरा लेखा-जोखा खंगाला जा रहा है।



Source link

Leave a Comment