बेगूसराय में भोज में दही नहीं मिला तो शरीर पर फेंक दिया खौलता पानी, महिला समेत 8 लोग झुलसे
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
बेगूसराय में श्राद्ध कर्म में भोज खाने के दौरान दही नहीं मिलने से नाराज पड़ोसी ने एक परिवार पर खौलता पानी फेंक दिया जिसमें महिला समेत 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए। फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी बरियारपूर पंचायत अंतर्गत मसूराज गांव का है। परिजनों ने बताया कि राजेश साह की चचेरी चाची की मृत्योपरांत श्राद्ध भोज चल रहा था। भोज के दौरान दही लाने में देर होते ही आरोपी ने बवाल काटना शुरू कर दिया। इसी क्रम में गाली गलौज करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर उसने राजेश साह के परिवार पर गरम चावल फेंक दिया। इस घटना में राजेश साह की 14 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी, 48 वर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी, बहन जीवसी देवी, पुत्र प्रिंस कुमार एवं पिंटू कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में सभी को पीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर राजू कुमार का कहना है कि सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।