<p style="text-align: justify;">IPL 2023: <a title="इंडियन प्रीमियर लीग" href="https://www.abplive.com/topic/ipl-2023" data-type="interlinkingkeywords">इंडियन प्रीमियर लीग</a> के 16वें सीजन में गुरुवार को हुई आरसीबी और हैदराबाद की टक्कर के बाद हर किसी की जुबां पर सिर्फ विराट कोहली का नाम है. ऐसा हो भी क्यों ना? आखिर बात ही इतनी खास है. विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेलते हुए शानदार शतक जमाया. विराट कोहली की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने चार छक्के भी जड़े. पावर हिटर नहीं होने के बावजूद कोहली कैसे विराट पारियां खेल लेते हैं इस बात का खुलासा हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेलने वाले हर्षल पटेल ने पूर्व कप्तान की बल्लेबाजी को लेकर कई सारी बातें बताई हैं. हर्षल ने बताया, ”विराट कोहली को गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है. जब उनका बल्ला चलता है तो फिर टाइमिंग इतनी शानदार रहती है कि आप उसके मुरीद हुए बिना नहीं रह सकते.”</p>
<p style="text-align: justify;">हर्षल पटेल ने आगे कहा, ”जब विराट कोहली का बल्ला चल रहा है और उन्हें गेंदबाजी करने से ज्यादा मुश्किल काम कोई भी नहीं है. यह एक महान खिलाड़ी की निशानी है. मुझे यहां बैठकर यह कहने की जरूरत नहीं है कि विराट कोहली महान बल्लेबाज है. यह बात तो हर कोई जानता है कि विराट कितना महान बल्लेबाज है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं विराट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ”विराट कोहली सिर्फ क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं. वो कुछ बी अलग नहीं करते. वो इस तरह की स्लो पिच पर भी गेंदबाजों को निशाने पर लेते हैं. जिस तरह के वो शॉट खेलते हैं, जिस तरह की वो सिक्स लगाते हैं, वो पावर हिटर नहीं है. उनकी टाइमिंग ही इतनी उम्दा है कि उन्हीं और कुछ करने की जरुरत ही नहीं पड़ती है.”</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में आरसीबी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य रखा था. विराट कोहली के शतक की वजह से यह लक्ष्य बेहद मामूली साबित हुआ और आरसीबी ने 19.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.</p>
<p style="text-align: justify;">इस जीत के साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की संभावना भी बढ़ गई है. आरसीबी अगर अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो फिर उसका प्लेऑफ स्पॉट कंफर्म है.</p>
Source link