brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Hyderabad Accident | हैदराबाद के निकट भयंकर ‘रोड-एक्सीडेंट’, 4 की मौत, चार घायल


Accident

File Photo

हैदराबाद, हैदराबाद (Hyderabad)  के निकट तुर्कयामजल में सोमवार देर रात को एक लॉरी और वाहन की टक्कर (Accident) में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना देर रात करीब दो बजे हुई जब पीड़ित सड़क किनारे खड़े एक वाहन में चढ़ रहे थे तभी सीमेंट से लदी लॉरी ने उसे टक्कर मार दी। आदिताबला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल चार अन्य को एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। आगे की जांच जारी है। 





Source link

Leave a Comment