दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में मधेपुरा के लौआलगान चांदनी चौक के पास एक बाइक, टेंपो और स्कार्पियो में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिए। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर कार ड्राइवर को भगा देने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत बजरहा निवासी गीता देवी (50) और प्रियम कुमार (8) बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे। ये लोग चौसा के लौआलगन निवासी अपने रिश्तेदार रामचरित्र साह के यहां से भोज खाकर वापस चौसा के ही चिरौरी में रहने वाले एक रिश्तेदार जयप्रकाश साह के यहां जा रहे थे।
इसी बीच लौआलगान चांदनी चौक के पास टेंपो को एक स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गीता देवी और उसके पोते प्रियम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनकी पहचान खगड़िया जिले की बेलदौर निवासी स्वीटी कुमारी, सहरसा निवासी सोनवर्षा, शाहपुर निवासी रूबी देवी, लौआलगान निवासी राजेश साह, कुमोद राय, लक्ष्मी देवी और पवन कुमार के रूप में हुई है। इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर भेज दिया गया है।