Haris Rauf & Wasim Akram: पिछले शुक्रवार को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का निकाह हुआ. शाहीन अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी संग निकाह किया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम समेत कई बड़े मशहूर चेहरे नजर आए. हालांकि, हारिस रऊफ और वसीम अकरम ने शादी में शिरकत नहीं की. अब दोनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि शाहीन अफरीदी की शादी में क्यों नहीं गए. हारिस रऊफ वीडियो में कह रहे हैं कि शाहीन अफरीदी को निकाह की ढेर सारी मुबारकबाद. लेकिन वह प्रोफेशनल कारणों से निकाह में शरीक नहीं हो सके.
हारिस रऊफ ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
हारिस रऊफ ने वीडियो में कहा कि शाहीन अफरीदी की निकाह में नहीं जा पाने का मलाल है, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के बाद दोबारा सेलीब्रेट करेंगे. उन्होंने कहा कि वह प्रोफेशनल ड्यूटी के बाद जल्द लौटेंगे, तब वह इस मौके को सेलीब्रेट करेंगे. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा कि शाहीन और अंशा को लाइफ पार्टनर बनने पर बधाई… मुझे मलाल है कि मैं इस मौके पर नहीं जा सका. वसीम अकरम ने कहा कि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से वह निकाह में शरीक नहीं हो सके.
🎉Haris Rauf’s reaction on Shaheen ka Nikah🎉#MainHoonQalandar #DilSe pic.twitter.com/CsjIQPxzsS
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) February 3, 2023
Blessings for @iShaheenAfridi and Ansha on becoming life partners … missed the grand occasion because of professional commitments but my prayers and best wishes are with the couple … huge Mubarak to @SAfridiOfficial and Riaz Afridi .
— Wasim Akram (@wasimakramlive) February 3, 2023
‘मेरी शुभकामनाएं दोनों के साथ हैं’
वसीम अकरम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं निकाह में शरीक नहीं हो पाया, लेकिन मेरी शुभकामनाएं दोनों के साथ हैं. दोनों कपल की निकाह की मुबारकबाद… गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी संग निकाह किया. हालांकि, दोनों कपल की सगाई तकरीबन 2 साल पहले हुई थी, लेकिन अब दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं.
ये भी पढ़ें-
BBL 2022-23: ब्रिस्बेन हीट को हराकर पर्थ स्कोचर्स बना बिग बैश चैंपियन, जानें कौन रहा जीत का हीरो