brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Haris Rauf And Wasim Akram Not Attend Marriage Of Shaheen Afridi Ansha Afridi


Haris Rauf & Wasim Akram: पिछले शुक्रवार को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का निकाह हुआ. शाहीन अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी संग निकाह किया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम समेत कई बड़े मशहूर चेहरे नजर आए. हालांकि, हारिस रऊफ और वसीम अकरम ने शादी में शिरकत नहीं की. अब दोनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि शाहीन अफरीदी की शादी में क्यों नहीं गए. हारिस रऊफ वीडियो में कह रहे हैं कि शाहीन अफरीदी को निकाह की ढेर सारी मुबारकबाद. लेकिन वह प्रोफेशनल कारणों से निकाह में शरीक नहीं हो सके.

हारिस रऊफ ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

हारिस रऊफ ने वीडियो में कहा कि शाहीन अफरीदी की निकाह में नहीं जा पाने का मलाल है, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के बाद दोबारा सेलीब्रेट करेंगे. उन्होंने कहा कि वह प्रोफेशनल ड्यूटी के बाद जल्द लौटेंगे, तब वह इस मौके को सेलीब्रेट करेंगे. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा कि शाहीन और अंशा को लाइफ पार्टनर बनने पर बधाई… मुझे मलाल है कि मैं इस मौके पर नहीं जा सका. वसीम अकरम ने कहा कि प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से वह निकाह में शरीक नहीं हो सके.

‘मेरी शुभकामनाएं दोनों के साथ हैं’

वसीम अकरम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं निकाह में शरीक नहीं हो पाया, लेकिन मेरी शुभकामनाएं दोनों के साथ हैं. दोनों कपल की निकाह की मुबारकबाद… गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी संग निकाह किया. हालांकि, दोनों कपल की सगाई तकरीबन 2 साल पहले हुई थी, लेकिन अब दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं.

ये भी पढ़ें-

BBL 2022-23: ब्रिस्बेन हीट को हराकर पर्थ स्कोचर्स बना बिग बैश चैंपियन, जानें कौन रहा जीत का हीरो

IND vs AUS: भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में इन बल्लेबाज़ों ने लगाए हैं सबसे ज़्यादा दोहरे शतक, देखें लिस्ट





Source link

Leave a Comment