brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Hardik Pandya Has Confirmed That He Will Not Be Part Of India’s Squad For The 2023 WTC Final


WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आयेंगे. वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में पहुंचने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक की टेस्ट टीम में भी वापसी देखने को मिलेगी. इसको लेकर अब हार्दिक ने अपने दिए बयान से साफ कर दिया कि वह फाइनल मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखने वाली हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड के हालात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा जो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हो. हार्दिक के पास वहां पर खेलने का अनुभव भी हासिल है और वह इस भूमिका में पूरी तरह से फिट भी बैठते दिखाई देते हैं.

हार्दिक ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मैं नैतिक रूप से काफी मजबूत व्यक्ति हूं. मैने टेस्ट टीम में वापसी को लेकर अभी तक अपना 10 फीसदी भी नहीं दिया है. ऐसे में मेरा टेस्ट टीम में वापसी करना और किसी अन्य खिलाड़ी की जगह लेना बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा. यदि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो कड़ी मेहनत करके अपना स्थान अर्जित करुंगा.

पहले लिमिटेड ओवर्स में ध्यान लगाना चाहता हूं

हार्दिक ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में उसी समय वापसी करेंगे जब लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खुद को पूरी तरह से स्थापित कर लेंगे. बता दें कि पिछले एक साल में हार्दिक ने बतौर खिलाड़ी के अलावा एक कप्तान के तौर पर भी खुद को साबित किया है, जिसमें आईपीएल में जहां उन्होंने गुजरात टाइटंस को विजेता बनाया वहीं टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में भी कप्तानी की.

 

यह भी पढ़ें…

वाराणसी में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से होगा लैस, BCCI सचिव जय शाह ने किया कंफर्म



Source link

Leave a Comment