brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Gujarat Titans Beat Sunrisers Hyderabad To Enter In Playoffs GT Vs SRH IPL 2023 Points Table Update


IPL 2023 Latest Points Table: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 154 रन बना सकी. अब गुजरात टाइटंस के 13 मैचों में 18 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इसके अलावा इस टीम का नेट रन रेट +0.835 है. हार्दिक पांड्या की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नबर पर काबिज है.

गुजरात टाइटंस की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?

चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हैं. अब तक महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स 12 मैचों में 13 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है. इस तरह टॉप-4 में गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें नंबर पर है. फॉफ डु प्लेसी की टीम के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं.

क्या सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच सकती है?

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर काबिज है. जबकि पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 12-12 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर काबिज है. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ आखिरी यानि दसवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भुवनेश्वर ने खोला पंजा

IPL 2023: 16.25 करोड़ का यह खिलाड़ी बीच सीज़न छोड़ेगा CSK का साथ! इस दिन लौटेगा अपने देश



Source link

Leave a Comment