लाश की हालत ऐसी है कि इसकी तस्वीर कहीं से नहीं दिखाई जा सकती है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में लहूलुहान कर हत्याएं कई बार हुईं, लेकिन किसी एक युवक के शरीर पर धारदार हथियार से इतने वार की तस्वीर पहली बार सामने आई है। शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जिसकी तस्वीर दिखाई जा सके। पोस्टमार्टम में सहायक का काम निभाने वालों की मानें तो 86 वार तो गिने जा पा रहे हैं। कोई बहुत गहरा, कोई कम। कई वार तो इस तरह किए गए हैं कि चाकू गड़ाने के बाद उसे घुमाया गया हो। और, वीभत्स हत्याकांड के बाद लाश को जूठे पलेट्स के अंदर छिपा दिया गया, ताकि हैवानों की छोड़ी कसर कुत्ते पूरी करें। बुधवार को सीतामढ़ी में युवक की लाश सामने आने के बाद से हंगामा इस तरह बरपा है कि शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था। शव मिलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग सैकड़ो की संख्या में सड़क पर उतरकर कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अभी हत्या के कारण तक नहीं पहुंच सकी है।