brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Government Jobs In Bihar :20 दिसंबर को पुलिस के 75,543 पद स्वीकृत किए, बजट में घोषणा अब…नियुक्ति कब – Government Jobs In Bihar : 75,543 Posts Of Police Approved In December Now Announce In Budget, Know Everything


20 दिसंबर 2022 को बिहार कैबिनेट ने पद स्वीकृत करने की घोषणा की थी।

20 दिसंबर 2022 को बिहार कैबिनेट ने पद स्वीकृत करने की घोषणा की थी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार आने वाली है…यह सुनना हर बिहारी को अच्छा लगता है, लेकिन इस बहार के आने में लगने वाला समय युवाओं को बेकरार करता है। राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 28 फरवरी को बिहार विधानसभा में बजट के दौरान पुलिस में 75,543 पदों पर बहाली के बारे में बताया। बजट उद्घोषणा से पहले 20 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने इन 75,543 पदों की स्वीकृति की घोषणा की थी। बजट उद्घोषणा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि सरकार इसी कालावधि में नियुक्तियां करेगी। 



Source link

Leave a Comment