बिहार पुलिस
– फोटो : Social Media
विस्तार
ऐसा भी होता है! वर्दी वाली गर्लफ्रेंड थी। प्यार के नाम पर आती और वर्दी का धौंस भी जमाती। गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड के इस खेल पर किसी की नजर पड़ी और उसने 112 नंबर पर पुलिस को ही कॉल कर दिया। खाकी वर्दी में नजर आई प्रेमिका असल में पुलिसकर्मी थी ही नहीं। सीवान में अलग तरह का यह मामला सामने आया तो पुलिसकर्मियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है।