brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Muzaffarpur:शादी का झांसा देकर यौन शोषण, बरात निकलने से पहले लड़के के घर पहुंची युवती, हाई वोल्टेज ड्रामा – Girl Reached Boy House Before Wedding Procession Accused Of Abusing Her On Pretext Of Marriage In Muzaffarpur


आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया

आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की शादी के लिए बरात निकलने वाली थी। इसी दौरान एक युवती ने उसके घर पहुंच कर उस पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा दिया। इसके बाद युवक के घर पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

युवती का आरोप है कि युवक ने पहले उसे प्यार के झांसे में लिया। फिर शादी करने की बात कहकर एक साल तक यौन शौषण करता रहा। अब युवक उसे अपनाने से इनकार कर रहा है। मामला सकरा थाना क्षेत्र इलाके का है। इसे लेकर पीड़िता ने न्याय के लिए गुहार लगाई है।

दो साल पहले हुई थी मुलाकात

युवती ने बताया कि आरोपी सकरा इलाके का ही रहने वाला है। उससे दो साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी। वह नेटवर्किंग का काम करता है। उसने कई महीने तक युवती से भी साथ काम करने के लिए आग्रह किया। लेकिन वह मना करती थी। 25 मार्च 2022 को वह मेरे घर पर आया था। वहां उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। फिर वह लगातार आता जाता रहा। इस दौरान संबंध भी बनाता था।

गर्भवती होने पर आरोपी और उसकी मां ने युवती का करवाया गर्भपात

युवती ने बताया कि जब भी वह शादी के लिए बोलती तो कहता कि तुम मेरे घर रह सकती हो, अब तुम मेरी हो। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी और उसकी मां ने गर्भपात करवा दिया।

युवती ने बताया कि बीते 23 फरवरी को जब वह लड़के के घर पहुंची तो पता चला कि उसकी शादी आगामी एक मार्च को होने वाली है। उसने जब इसका विरोध किया तो उसको वहां से मारपीट कर भगा दिया गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह स्थानीय थाने में शिकायत ले कर गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसके बाद थक-हार कर उसने एसएसपी कार्यालय में न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया है।



Source link

Leave a Comment