मंडल कारा, नवादा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार में नवादा मंडल कारा के जेलर के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां जेल में बंद कैदी के परिवार से 35 हजार रुपये की ठगी की गई है। इस मामले का खुलासा जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि जेल में शराब मामले में बंद सिरदला के उदय दास के भाई दिलीप कुमार से साइबर अपराधियों के द्वारा ब्लड की जरूरत के नाम पर 35 हजार रुपये की ठगी की गई है। जैसे ही यह जानकारी मिली, तुरंत इस मामले की जांच की गई। जांच में मामला साइबर फ्रॉड का निकला।
जेल अधीक्षक ने बताया कि उदय दास के भाई दिलीप कुमार के मोबाइल पर कॉल आया कि मैं जेल अधीक्षक बोल रहा हूं। तुम्हारे भाई की तबीयत खराब है, उसे तुरंत को एक यूनिट ब्लड की जरूरत है। जिसके लिए तुरंत 35 हजार भेज दो। उदय के भाई ने बिना कुछ सोचे 35 हजार रुपये ‘फोन पे’ ऐप के जरिए साइबर ड को भेज दिए। उसके बाद उसने मुझसे संपर्क किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
नवादा में साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गए हैं। अब साइबर ठगों ने सीधा जेल प्रशासन के नाम पर भी पैसा लेना शुरू कर दिया है। वे जेल में बंद कैदियों के नाम ढूंढ कर उसके परिवार वालों को फोन कर पैसों की ठगी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा। जेल में किसी भी प्रकार का पैसा या कोई सामान नहीं मांगा जाता है। जेल प्रशासन के द्वारा ही कैदियों के लिए सभी व्यवस्था की जाती है।