नूरपुर गांव के चार बच्चों की डूबने से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के आरा शहर में सोन नदी के गहरे पानी में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमनचक सोन बालू घाट की बताई जा रही है। पानी में डूबे चारों बच्चे अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी हैं। इनमें से दो चचेरे भाई हैं और दो पड़ोस के रहने वाले हैं। इस घटना को लेकर मृतक बच्चों के परिजन उचित मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपये प्रति पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया।