brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Former Pakistan Pacer Shoaib Akhtar U-turn On Babar Azam Said Score More Centuries Than Virat Kohli | शोएब अख्तर ने बाबर आजम पर लिया यू-टर्न, कहा


Shoaib Akhtar On Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व तूफानी बॉलर शोएब अख्तर ने टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने बाबर आजम के खिलाफ अब तक दिए गए अपने बयानों से यू-टर्न लेते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की है. शोएब अख्तर का कहना है कि बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएंगे. हालांकि शोएब अख्तर पाकिस्तान के उन लोगों में शामिल हैं जो बाबर आजम की आलोचना करते रहे हैं. कुछ समय पहले शोएब ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग की थी. 

शोएब ने की बाबर की तारीफ

स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, ‘बाबर आजम की वास्तव में बहुत अधिक आलोचना हो रही है. वह पहले एक क्लासिक बल्लेबाज थे. फिर आपने उन्हें स्ट्राइक रेट में सुधार करने के लिए कहा. वह इस पर काम कर रहे हैं. सभी प्रारूपों में शीर्ष बल्लेबाज हैं. आपको और क्या चाहिए?’ शोएब अख्तर का मानना है कि बाबर आजम करियर के शुरुआती दौर में हैं. वह समय के साथ स्ट्राइक रेट और निरंतरता में बेहतर होंगे. 

विराट के बराबर पहुंच सकते हैं बाबर

मौजूदा समय में अक्सर बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना की जाती है. रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का मानना है, ‘बाबर के पास अगले 10 साल में कोहली के समान रिकॉर्ड बनाने की क्षमता है.’ उन्होंने कहा, ‘बाबर पाकिस्तान के लिए अहम हैं और अगर वह 10 साल अच्छा खेलते हैं तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगे. उनकी आलोचना करना बिल्कुल बकवास है.’

बाबर को हटाने के पक्ष में थे शोएब

शोएब अख्तर भले ही बाबर आजम की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. लेकिन यह वही शोएब अख्तर हैं जिन्होंने बीते महीने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग की थी. फरवरी में क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से शोएब अख्तर ने कहा था कि शादाब खान को लिमिटेड ओवर में टीम का कप्तान बना देना चाहिए. तब उन्होंने कहा था, ‘जब क्रिकेट कौशल की बात आती है तो शादाब बहुत स्मार्ट लड़का है. वह सुधार करना चाहता है, जो बहुत अच्छी बात है. वह अपनी गलतियों को स्वीकार करने और उन्हें सुधारने के लिए तैयार है. पिछले दो वर्षों में उसने अपनी गेंदबाजी पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. उनकी फिटनेस में भी सुधार हुआ है. वह अच्छा दिखना चाहते हैं और अच्छा बोलना चाहते हैं. आने वाले समय में वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए कप्तानी के लिए बुरा विकल्प नहीं हैं.’

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम को मिलेगा पाकिस्तान का प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान, यह अवॉर्ड पाने वाले देश के सबसे युवा क्रिकेटर होंगे



Source link

Leave a Comment