जामनगर. मॉस्को से गोवा आ रहे एक चार्टर्ड विमान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर की ओर डायवर्ट किया गया। सैनिटाइजेशन के लिए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है और जांच की जा रही है। वहीं, बम स्क्वाड भी जामनगर एयरपोर्ट अड्डे पर पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक जामनगर का पूरा प्रशासन अभी एयरपोर्ट पर है। सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ कलेक्टर और एसपी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि मास्को-गोवा चार्टर्ड विमान में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9.49 बजे हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरने के बाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया।