पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गया जिले में हो रही बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से वॉकी टॉकी, बैकपैक, चार्जर, एडमिट कार्ड और अन्य समान को बरामद किया है। इसके बाद एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शामिल मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
दरसअल, गया जिले में रविवार को कुल 14 सेंटरों पर बिहार मद्य निषेध सिपाही लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा को कदाचारमुक्त करने के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं, परीक्षा के दौरान एक केंद्र के पास से एक अभ्यर्थी को मोबाइल के साथ हिरासत में लिया गया था।
वहीं, परीक्षा सम्पूर्ण होने के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे। उसके बाद पुलिस ने बाइक से भाग रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही तलाशी लेने पर उनके पास से वॉकी टॉकी, बैकपैक, चार्जर, एडमिट कार्ड और कई समान को बरामद किया गया। उनकी निशानदेही पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कल पूरे राज्य में मद्य निषेध परीक्षा आयोजित की गई थी। गया जिले में भी कुल 14 केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था। सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान एक अभ्यर्थी मोबाइल के साथ गया कॉलेज से गिरफ्तार किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस वाहन चेकिंग व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान में निकली थी। उसी सिलसिले में नागमतिया रोड पर बुलेट शोरूम के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने तीनों को धर दबोचा और उनकी तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। उससे ऐसा लगा कि जो परीक्षा का आयोजन किया गया था, उसमें वे कदाचार करने के लिए शामिल हुए थे। उनमें से एक अभ्यर्थी भी था। जब पूछताछ की गई तो अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया। उसके बाद दो अन्य जो सहयोगी हैं, उनकी भी गिरफ्तारी की गई है। अभी इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम हैं अनुज कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत और सचिन।
उन्होंने बताया कि इनके पास से सात मैनपैक हैंडसेट बरामद हुए हैं। साथ ही ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद किया गया है। 14 मैनपैक के चार्जर, बैटरी, तीन एडमिड कार्ड, चार एटीएम और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। साथ ही पांच अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो कि कदाचार के लिए प्रयोग किए जाते थे, को बरामद किया गया है। अभी तक की जांच प्रक्रिया में ये बात सामने आई है कि कल जो परीक्षा आयोजित की गई थी, उसमें कदाचार करने में ये लोग शामिल हुए थे।