जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाड़ियां और घरों के बाद अब मुजफ्फरपुर में बैंक शाखा में आग लग गई जिससे चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर ओपी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है जब मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार्यालय में धुआं भरने लगा। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। बैंक के भीतर मौजूद लोग कार्यालय से बाहर भागने लगे। बैंककर्मी और स्थानीय लोगों ने फायर अलार्म बजाया गया। इस दौरान किचन में काम कर रहा एक युवक घायल भी हो गया।