brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:नालंदा में स्कूल के स्टोर रूम में लगी आग, तीन लाख की संपत्ति का नुकसान, दमकल कर्मियों ने पाया काबू – Fire Broke Out In Store Room Of School In Nalanda, Loss Of Property Worth Three Lakhs


Fire broke out in store room of school in Nalanda, loss of property worth three lakhs

सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची दमकल गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के नालंदा जिले में बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित पीएल साहू प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग स्कूल के स्टोर रूम में लगी है। जैसे ही मंगलवार की सुबह एक शिक्षक स्कूल पहुंचे उन्हें लैब के बगल के स्टोर रूम से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इस बात की सूचना शिक्षक ने स्कूल के प्रिंसिपल को दी।

तत्काल इस बात की सूचना प्रिंसिपल ने अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची दो दमकल की छोटी बड़ी गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

आग पर काबू पाने में जुटा दमकलकर्मी

गनीमत रही कि स्कूल खुलने के पहले ही आग लगने की घटना हुई। नहीं तो जान-माल की क्षति का काफी नुकसान हो सकता था। बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग नालंदा में 6:30 बजे से लेकर 10 बजे तक कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का तो कहना है कि स्कूल परिसर में शाम होने के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। उन्होंने आशंका जताई कि उन्हीं लोगों ने बीड़ी सिगरेट पीकर स्कूल परिसर में फेंक दी होगी, जिससे स्टोर रूम में आग लग गई है। समय रहते अगर दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंचती तो आग स्टोर रूम के बगल वाली साइंस लैब को भी अपनी चपेट में ले लेती। इससे काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।

स्कूल की प्रिंसिपल धर्मशिला कुमारी ने बताया कि उन्हें शिक्षक चंदन से सूचना मिली कि स्कूल में आग लगी हुई है। इसके बाद उन्होंने अपने घर परिवार और अन्य लोगों को स्कूल भेजा। मौके पर रखे पानी के पाइप के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। स्टोर रूम में पुराना सामान और लैबोरेटरी का कुछ अन्य सामान रखा हुआ था। जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। लगभग तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि छोटी बड़ी दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। क्षति का आकलन किया जा रहा है।



Source link

Leave a Comment