brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Dhirendra Shastri :बागेश्वर वाले बाबा, मनोज तिवारी और मंत्री गिरिराज सिंह पर लगेगा फाइन; जानिए क्यों हो रही ज – Fine On Bageswhwar Baba Dhirendra Shastri, Minister Giriraj Singh And Driver Manoj Tiwari On This Case, Patna


Fine on bageswhwar baba Dhirendra Shastri, Minister Giriraj Singh and driver manoj tiwari on this case, Patna

भाजपा के सांसदों ने गुलाब फूल देकर किया बाबा का स्वागत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में जुर्माना लगने वाला है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर भी फाइन लगने वाला है। शिकायत के आधार पर जांच हो रही है। जांच में शिकायत सही मिली तो तीनों पर पटना पुलिस फाइन करेगी।

क्यों और कितना फाइन लगेगा

पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि शिकायत मिली है कि जिस दिन बागेश्वर वाले बाबा पटना आए थे, उस दिन एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते समय गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। एयरपोर्ट से निकलने के बाद और होटल पहुंचने के दरम्यान का सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा जा रहा है कि गाड़ी में बैठे लोगों ने बेल्ट लगाई थी या नहीं। अगर बेल्ट नहीं लगाए जाने की पुष्टि होगी तो सभी सवारियों पर फाइन होगा।



Source link

Leave a Comment