दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई जिले के चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बाटपार चौक के पास मंगलवार की दोपहर बाद दो बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया। जहां तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के शुकुल बथान निवासी अनिल मरांडी के रूप में की गई है। जबकि घायल गिद्धौर थाना क्षेत्र के गूगलडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बाद एक बाइक से दो युवक चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग होकर गिरिडीह की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान बाटपार मोड़ के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय और पुलिस
सूचना मिलते ही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही तीनों घायलों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे प्रारंभिक जांच के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना को लेकर तीनों घायलों में से कोई भी कुछ भी बताने में असमर्थ है। वहीं चकाई थाना पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों की पहचान पुलिस के द्वारा की जा रही है।