brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:सुपौल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में भीषण टक्कर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर – Fierce Collision Between High Speed Tractor And Bike In Supaul, Wife Died, Husband’s Condition Critical


Fierce collision between high speed tractor and bike in Supaul, wife died, husband's condition critical

अस्पताल में भर्ती युवक की हालत नाजुक बनी हुई है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया निर्मली के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में शुक्रवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार महिला के पति की हालत बेहद गंभीर है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार दंपति को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है। मृत महिला कोरियापट्टी गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

मृतक के बहनोई सुपौल सदर प्रखंड के बसबिट्टी गांव निवासी रंजीत साह ने बताया कि मेरा साला ओर उनकी पत्नी दोनों मोटरसाइकिल पर से करियापट्टी से सुपौल आ रहे थे। इसी बीच बिपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर ने कटैया निर्मली के बीच उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में मेरा साला ओर सरहोजनी दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। उसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर दोनों घायल को सदर अस्पताल सुपौल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही मेरी सरहोजनी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि साले की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घायलों को अस्पताल पहुचाने वाले स्थानीय छात्र ने बताया कि हम लोग अपने दरवाजे पर पढ़ रहे थे। इसी दौरान पिपरा-सुपौल मुख्य सड़क पर टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी। जब हम लोग दौड़ कर सड़क पर गए तो एक ट्रैक्टर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। ट्रैक्टर सहित चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा और दोनों घायलों को सदर अस्पताल सुपौल लेकर आए। जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पति गंभीर रूप से घायल हैं।

पिपरा थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि कटैया के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में टक्कर हुई है। उसमें एक महिला की मौत हो गई है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। घायल का इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Comment