नगर थाना, बिहटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के पटना जिले के बिहटा में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि महिला के पिता ने बिहटा थाने में आवेदन देकर पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उन्होंने बताया कि बिहटा थाना के राघोपुर गांव में शनिवार को एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान सोनी देवी (22) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के पिता ने बिहटा थाने में इस मामले को लेकर आवेदन दिया है। उन्होंने उसमें बताया है कि सोनी देवी के पति आशु चौधरी अपने ससुराल से दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को बराबर प्रताड़ित करते थे।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनी देवी की शादी लगभग तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद सोनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि बेटे के जन्म के बाद परिवार वालों को यह लगा कि अब उसके पति द्वारा सोनी देवी के साथ प्रताड़ना का मामला खत्म हो जाएगा। लेकिन समय के गुजरने के साथ ही सोनी का पति उसे बड़ाबर प्रताड़ित करता रहा। अपने पति की प्रताड़ना से परेशान सोनी देवी ने शनिवार को फांसी लगाकर घर में आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर सोनी देवी के परिवार के लोग जब उसके घर राघोपुर पहुंचे तो वहां से ससुराल के लोग सभी फरार थे। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना भी बिहटा थाने को दी।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घर से सोनी देवी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हैं।