brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Madhepura:खेत पटवन कर रहे पिता-पुत्र की बिजली का करंट लगने से मौत, सरौनी कला गांव में छाया मातम – Father And Son Died Due To Electrocution While Working In Field In Sarauni Kala Village Of Madhepura


घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल से खेत पटवन के दौरान बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत होने का मामला सामने आया है। यह घटना बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला गावं की है।

जानकारी के मुताबिक, सरौनी कला गांव निवासी श्रीधर शर्मा बिजली मोटर से खेत पटवन कर रहे थे। खेत पटवा के दौरान ही बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। काफी समय तक जब पिता वापस नहीं लौटे तो बड़ा बेटा सदानंद शर्मा उसे देखने खेत की तरफ गया। इस दौरान वो भी करंट के संपर्क में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब उसकी मां पहुंची तो उसने शोर किया और आस-पास के लोग जमा हुए। फिर ट्रांसफार्मर से बिजली की लाइन काटी गई और मृत दोनों पिता-पुत्र को दरवाजे पर लाया गया। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

बिहारीगंज अंचलाधिकारी नागेश्वर कुमार मेहता ने बताया कि मामले की जानकारी फोन पर प्राप्त हुई है। अभी परिजनों की ओर से कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Comment