brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Kishanganj:किसान का बेटा बना जिला टॉपर, कला संकाय में हासिल किए 439 अंक, परिवार में खुशी का माहौल – Farmer’s Son Sabi Anwar Became District Topper In Arts Faculty In Kishanganj


कला संकाय में किशनगंज के टॉपर बने सबी अनवर

कला संकाय में किशनगंज के टॉपर बने सबी अनवर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। किशनगंज में कला संकाय में सबी अनवर ने कुल 439 अंक लाकर जिला टॉप किया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। टॉपर सबी अनवर के पिता सजाबुद्दीन आलम पेशे से एक किसान हैं। वे दैनिक मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। टॉपर की मां रुकिया बेगम गृहणी हैं। सबी अनवर का घर दहीभात में है। सबी अनवर ने कहा कि वह आगे चलकर एक शिक्षक बनना चाहते हैं। ताकि वह समाज के गरीब बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा दे सकें।

किशनगंज जिले के तीनों संकाय के टॉपर

1. कला संकाय के तीन टॉपर

कला संकाय में प्रथम जिला टॉपर सबी अनवर (439 अंक) और दूसरे स्थान पर मो. जुनैद आलम (438 अंक) रहे। वहीं, तीसरा स्थान पर स्नेहा अंजुम (435 अंक के साथ) टॉपर बनी हैं।

2. विज्ञान संकाय के तीन टॉपर

विज्ञान संकाय में प्रथम जिला टॉपर पंकज कुमार दास (447 अंक), दूसरा आलियान हक (446 अंक) और तीसरा खुशनबी प्रवीण (445 अंक) ने प्राप्त किया है।

3. वाणिज्य संकाय के तीन टॉपर

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर सदफ फातमा (450 अंक) रहे, दूसरा स्थान पर सानिया परवीन और तीसरी टॉपर जया कुमारी बनी हैं।

Farmers son Sabi Anwar became district topper



Source link

Leave a Comment