brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar:मोतिहारी में मिल मालिक व डॉक्टर के घर पर्चा चिपकाकर मांगी गई दस लाख की रंगदारी,अज्ञात के खिलाफ Fir दर्ज – Extortion Of One Million Was Demanded By Pasting Pamphlets At House Of Mill Owner And Doctor In Motihari


Extortion of one million was demanded by pasting pamphlets at house of mill owner and doctor in Motihari

दस लाख रुपयों की मांगी गई रंगदारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चिरान मिल मालिक और मवेशी डॉक्टर के घर पर पर्चा चिपकाकर रंगदारी की मांग की गई है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी तक भी दी है। दोनों ने हरसिद्धि थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, दरवाजे पर चिपकाए गए पत्र में लिखा है कि मैं एमडी ग्रुप का मेंबर हूं। तुमसे यह बोलना चाहता हूं कि तुम अपने जीवन में सुख-शांति से रहना चाहते हो तो एमडी ग्रुप का मान-सम्मान रखो, हम तुम्हारे जीवन का मान-सम्मान रखेंगे। इसके एवज में तुम्हें सात दिनों के अंदर 10 लाख रुपये की राशि देनी होगी। वरना तुम्हारे बाल-बच्चे तुम्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। लेटर को मजाक में लिया तो इसका परिणाम देख लेना। प्रशासन में अगर इसकी सूचना दिया तो समझौता नहीं होगा। हमारा कोड है एमडीटी। फोन जाने के बाद यह कोड बताने वाले को पैसा देना है।

एमडी ग्रुप के नाम से चिपकाए गए पर्चे

उक्त बातें अज्ञात अपराधियों ने चिरान मिल मालिक संजय सिंह और मवेशी डॉक्टर छोटेलाल के घर पर पर्चा चिपका कर रंगदारी की मांग की है। पोस्टर देखने के बाद दोनों के परिवार दहशत में है।

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गयाघाट चौक पर पिछले 10 सालों से तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव के संजय सिंह का आरा मिल चलता है। उसके गेट पर अज्ञात अपराधियों ने पर्चा चिपका कर एमडी ग्रुप के नाम से 10 लाख की रंगदारी की मांगी है। इसी तरह का पत्र चिपका कर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गया घाट निवासी मवेशी डॉक्टर छोटेलाल से भी दस लाख रुपये की रंगदारी की मांगी गई है। दोनों ने हरसिद्धि थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

‘पहले भी ऐसा पर्चा चिपकाकर मांगी गई थी रंगदारी’

चिरान मिल मालिक संजय सिंह ने बताया कि 18 जून 2022 को भी विष्णु राज ग्रुप नाम से इसी तरह से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। नहीं देने पर उस बार भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। लेकिन वह प्राथमिकी केवल प्राथमिकी रजिस्टर में रह गई। अगर पुलिस उसी वक्त कोई सख्त कार्रवाई करती तो शायद दोबारा ऐसा पर्चा घर पर नहीं मिलता। पर्चा मिलने के बाद से पूरा परिवार दहशत में जीने को मजबूर हो गया है।

एसडीपीओ मामले की जांच में जुटे

रंगदारी मामले की जांच करने अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन दोनों जगहों पर पर्चा चिपकाया गया है। उस जगह की तहकीकात की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों से बात कर जानकारी जुटाई है। दोनों ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।



Source link

Leave a Comment