brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Exclusive Mohammad Amir Take UK Citizenship And Play IPL Told Future Plan In Conversation With Abp During LLC 2023 In Qatar


Mohammad Amir Exclusive Interview: आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. क्या आप पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहेंगे? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है. एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका कैसे मिलेगा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एबीपी से एक्सक्लूसीव बातचीत में खुद इस बात का खुलासा किया है.

दरअसल, मोहम्मद आमिर इस वक्त कतर की राजधानी दोहा में एशिया लायंस की ओर से लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान उनसे एबीपी ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सवाल किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद क्या आमिर यूके (यूनाइटेड किंग्डम) की नागरिकता लेकर आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे? इस सवाल के जवाब में आमिर ने हंसते हुए कहा, “देखिए अभी तो मुझे ब्रिटिश नागरिकता मिली नहीं है, वो अगले साल मिलेगी. जब पासपोर्ट हाथ में आ जाएगा, तो फ्यूचर प्लान क्या है, ये किसी को नहीं पता.” 

क्या आईपीएल में खेलेंगे मोहम्मद आमिर?

इसके आगे आमिर ने कहा, “पाकिस्तान-इंडिया में हालात ऐसे हैं कि आज क्या हो जाए, कल क्या हो जाए, किसी को कुछ पता नहीं है. क्या पता कल मैं फिर से पाकिस्तान के लिए खेलने लगूं, या किसी और देश में चला जाऊं , ये सब आप नहीं जानते, तो मुझे हमेशा लगता है कि टाइम से पहले कोई भी बात नहीं करनी चाहिए, जब टाइम आता है तो सबको पता चल जाता है.”

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में मोहम्मद आमिर ने 7 मैचों में 23.33 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं. 30 वर्षीय मोहम्मद आमिर इस वक्त कतर की राजधानी दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. आमिर इस टूर्नामेंट में एशिया लॉयंस की ओर से खेल रहे हैं, जिसके कप्तान मिस्बाह-उल हक़ हैं. अब देखना होगा कि क्या मोहम्मद आमिर सच में अगले साल इंग्लैंड की नागरिकता लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलते दिखेंगे मोहम्मद आमिर? abp से बातचीत में किया बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Comment