Jofra Archer Ruled Out: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आगामी इंग्लिश समर से पहले एक बड़ा झटका जोफ्रा आर्चर के रूप में लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) टीम का हिस्सा जोफ्रा पहले आईपीएल 2023 से बाहर हुए और अब वह एशेज सीरीज 2023 में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. जोफ्रा एक बार फिर से स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से जूझ रहे हैं.
जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने अपने बयान में कहा कि जोफ्रा आर्चर के लिए यह समय परेशानी और निराशाजनक है. जोफ्रा लंबे समय के बाद वापसी करने के साथ लगातार बेहतर होने की दिशा में आगे बढ़ रहे थे. लेकिन कोहनी में लगी चोट ने उन्हें एक बार फिर से कुछ समय के लिए बाहर कर दिया है.
रॉब की ने आगे कहा कि हम जोफ्रा की जल्द वापसी की कामना करते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम जोफ्रा को इंग्लैंड की जर्सी में सभी फॉर्मेट में फिर से मैदान पर देखेंगे, भले ही इसमें अभी थोड़ा समय क्यों ना लग जाए. आर्चर कोहनी में चोट की वजह से ही आईपीएल को बीच में छोड़कर स्वदेश वापस लौटे थे, क्योंकि उनको खेलने में काफी परेशानी हो रही थी.
We know you’ll be back stronger, Jof ❤️
💬 “We wish him the best of luck with his recovery. I’m sure we’ll see Jofra back to his best and winning games for England.”
🎙️ @RobKey612 pic.twitter.com/vL90D4TETA
— England Cricket (@englandcricket) May 16, 2023
मार्च 2021 से जोफ्रा आर्चर ने नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट
जोफ्रा आर्चर ने लगभग 2 साल तक स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से जूझने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2022 में वापसी की थी. जोफ्रा आर्चर ने साल 2021 के बाद से लगातार चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. जोफ्रा आर्चर को अब इंग्लैंड और ससेक्स टीम के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रखा जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उम्मीद है कि जोफ्रा इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जायेंगे.
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: शतक के बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, दे दिया बहुत बड़ा जिम्मा