brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Emotional Feeling For Sunil Gavaskar After Getting The Autograph From MS Dhoni Video Goes Viral IPL 2023 Latest News | Watch: धोनी से ऑटोग्राफ लेने के बाद सुनील गावस्कर का भावुक बयान, कहा


Sunil Gavaskar Viral Video: पिछले दिनों चेपॉक के मैदान पर सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लिया था. सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर का चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लेते हुए वीडियो और फोटो ने काफी सुर्खियां बटोरी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर लिटिल मास्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व भारतीय दिग्गज बता रहे हैं कि वह अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों में क्या देखना चाहते हैं?

ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों में क्या देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुनील गावस्कर कह रहे हैं कि ”अगर मेरी ज़िंदगी के कुछ आख़िरी लम्हों में मुझे दो चीज़ें देखनी होगी तो मैं पहली चीज़ तो कपिल देव का 1983 का वर्ल्ड कप उठाने वाला लम्हा देखना चाहूंगा. दूसरा, जब धोनी ने छक्का मार कर जिस तरह से बल्ले को घुमाया है, उसे देखना चाहूंगा. ” साथ ही वह आगे कहते हैं कि ”अगर ये दोनों मेरे आख़िरी लम्हों में दिखेंगे तो मैं हँस कर जाऊंगा.” दरअसल, लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर जब यह बातें कर रहे हैं उस वक्त वह बेहद इमोशनल हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बहरहाल, सोशल मीडिया पर सुनील गावस्कर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि रविवार के दिन चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का यह आखिरी होम मैच था. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह महेन्द्र सिंह धोनी का चेपॉक में आखिरी आईपीएल मैच में हो सकता है. इस मैच के बाद सुनील गावस्कर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लिया था.

ये भी पढ़ें-

Watch: विराट कोहली से तकरार, तो रोहित शर्मा से प्यार… जब ‘हिटमैन’ से मिले गौतम गंभीर?

IPL 2023: सिराज को घर पहुंचकर विराट कोहली ने दिया सरप्राइज, वायरल हुआ बेहद ही खास वीडियो





Source link

Leave a Comment