नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) की कतर के दोहा जा रही एक फ्लाइट को पाकिस्तान (Pakistan) में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट को पकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार फ्लाइट में एक मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के चलते यह फैसला किया गया। इंडिगो एयरलाइन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट को पाकिस्तान के करानी में लैंडिंग कराई गए है।
Doha bound IndiGo flight diverted to Pakistan’s Karachi due to a medical emergency onboard, says an airline official to ANI. pic.twitter.com/KuVJoIJmwm
— ANI (@ANI) March 13, 2023
यह भी पढ़ें
एयरलाइन के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यात्री को इलाज के लिए कराची से मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।