गांव में उत्पात मचाते जंगली हाथी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के किशनगंज जिले में जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा तांडव मचाने का मामला सामने आया है। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के बैरिया सहित कई सीमावर्ती गांवों में तीन हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए कई घरों को तोड़ दिया है। साथ ही किसानों की मक्के की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। हाथियों के भय से इलाके में चारों तरफ लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
अक्सर तबाही मचाते हैं जंगली हाथी
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नेपाल के रास्ते घुसे तीन जंगली हाथियों के झुंड ने टेढ़ागाछ के कई सीमावर्ती गांवों में घुसकर उत्पात मचाया है। इस दौरान जंगली हाथियों ने कई लोगों के कच्चे और पक्के मकानों को तोड़ दिया। साथ ही खेतों में लगी किसानों की फसलों को भी नष्ट कर दिया। इस घटना में ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है। भयभीत ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर सीमावर्ती गांवों में नेपाल से घुसे जंगली हाथी काफी तबाही मचाते हैं। इससे हमें हर साल काफी नुकसान होता है। मगर वन विभाग की ओर से अब तक कोई भी पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
‘तीन हाथी चिचुवाबाड़ी के जंगल में अब शांत हैं’
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर उमानाथ दुबे ने बताया कि उन्हें उक्त घटना की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम ने हाथियों का पता लगाया है। तीन हाथी अभी भारत-नेपाल सीमा से सटे चिचुवाबाड़ी में स्थित एक जंगल में शांत हैं। वन विभाग के कर्मियों ने उक्त जंगल में पैनी नजर बनाई हुई है।