brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Electricity consumption increased | भारत में बढ़ी बिजली की खपत, फरवरी में नौ फीसदी बढ़कर 117.84 अरब यूनिट


File Photo

File Photo

नई दिल्ली: भारत में बिजली की खपत इस साल फरवरी में सालाना आधार पर नौ फीसदी से अधिक बढ़कर 117.84 अरब यूनिट रही। बिजली की खपत में मजबूत वृद्धि फरवरी में आर्थिक गतिविधियों के तेजी से बढ़ने का संकेत देती है।

यह भी पढ़ें

विशेषज्ञों के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही तापमान बढ़ने से मार्च में बिजली की खपत में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2022 में बिजली की खपत 108.03 अरब यूनिट थी। फरवरी 2023 में किसी एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 209.66 गीगावाट हो गई। (एजेंसी)





Source link

Leave a Comment