अब से कुछ देर पहले पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज नतीजे आ रहे हैं। वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं, नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है। इअके साथ ही मेघालय में मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी आगे चल रही है।
इन तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं। इसके साथ ही त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की सरकार है।
Counting of votes for Tripura, Nagaland & Meghalaya elections begins
Counting for by-elections for Lumla assembly seat of Arunachal Pradesh, Ramgarh (Jharkhand), Erode East (Tamil Nadu), Sagardighi (West Bengal) & Kasba Peth, Chinchwad assembly seats of Maharashtra also begins pic.twitter.com/mMlLV3ryfV
नई दिल्ली. अब से कुछ देर पहले यानी की आज सुबह 8 बजे से पूर्वोत्तर के तीन राज्य, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड (Tripura, Meghalaya, Nagaland) में मतगणना शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला अगले कुछ घंटों में ही हो जाएगा। अब जनता का जनादेश EVM में कैद है। वहीं EVM आज सुबह 8 बजे खुल चुकी है।
जानकारी हो कि, इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक अहम पड़ाव माना जा रहा है, जो सभी पार्टियों के लिए आगे जाकर सेमी फाइनल साबित होने वाला है। इसमें जहां एक तरफ BJP के लिए सत्ता वापसी की चुनौती है तो कांग्रेस अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही है। वहीं TMC पूर्वोत्तर में अपनी पैठ बढ़ाना चाहती है। साथ ही कई क्षेत्रीय दल बड़ी महत्वकांक्षा के साथ नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) जी। किरणकुमार दिनकरराव ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं त्रिपुरा विधानसभा की 60 विधानसभा सीट के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था। इस दौरान कुल 23। 13 लाख मतदाताओं में से 89। 90% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।