brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Siwan:बीमार मां के हाथ से फिसल कर सड़क पर गिरी 8 माह की मासूम, अस्पताल ले जाते वक्त मौत, परिवार गमजदा – Eight Month Old Girl Slipped From Sick Mother’s Hand And Fell On Road In Siwan, Died While Taken To Hospital


बच्ची की मौत होने की बात सुन मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

बच्ची की मौत होने की बात सुन मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सीवान में आठ महीने की मासूम बच्ची बीमार मां के हाथों से की सड़क पर गिर गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है और परिवार गमजदा है।

जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज बढ़ेया निवासी परिवार के साथ हथुआ थाना क्षेत्र के सबेया फील्ड के पास डॉक्टर को दिखा कर वापस घर जा रहे थे। उसी दौरान ऑटो में बैठी बच्ची की मां को चक्कर आ गया और वह हाथ से छूट कर सड़क पर गिर गई। आनन-फानन में परिजन उसे सीवान सदर अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची का नाम आसिफा खातून पिता शौकत अली बताया जा रहा है।

सीवान सदर अस्पताल इलाज के डॉक्टरों ने घायल बच्ची के पिता, दादी और मां को उसके मृत होने की खबर दी। यह सुनते ही उसके पिता और बीमार मां बेसूध हो गए। फिलहाल परिजनों का रो-रो कर का बुरा हाल है।

मृतक बच्ची की दादी ने बताया कि उसकी बहू को कई दिन से टाइफाइड बुखार है। उसी को दिखाने हथुआ में डॉक्टर के यहां गए थे। जब वापस आने लगे तो सबेया हवाईअड्डा के पास उसे चक्कर आया और बच्ची उसके हाथ से छूटकर सड़क पर गिर गई थी। बच्ची को सीवान सदर अस्पताल लाए थे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Comment