Delhi Police Viral Tweet On Virat Kohli: अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान ने 186 रन बनाए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 79 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच शानदार पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त हासिल की. बहरहाल, विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया. वहीं, विराट कोहली के शतक पर दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गुजरात पुलिस को टैग कर मजेदार ट्वीट किया है.
‘डीयर गुजरात पुलिस… हमारे दिल्ली के लड़के विराट कोहली…’
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘डीयर गुजरात पुलिस… हमारे दिल्ली के लड़के विराट कोहली के मेहमानों को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार नहीं करना. बहुत बढ़िया बल्लेबाजी विराट कोहली…’ साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट में गुजरात पुलिस और विराट कोहली को टैग किया है. बहरहाल, यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस को दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर लगातार अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Dear @GujaratPolice,
Don’t book our Delhi boy #ViratKohli for voluntarily causing hurt to the guests.
AUS-SOME, game @imVkohli!#INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/weg4wstnhO
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 12, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 571 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुन्हेमैन नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 91 रनों की बढ़त हासिल हुई है. भारत के लिए विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 79 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 44 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-