युवक की हत्या
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के दशहरा पंचायत के दशहरा बालूपर गांव में रात घर से निकले युवक का शव मंगलवार सुबह गांव के ही गेहूं खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची मोहनपुर ओपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान गांव के
अमित कुमार (25) के रूप में हुई है।
उधर, मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव ने बताया कि युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजा गया। युवक की हत्या चाकू गोदकर किए जाने की बात सामने आई है। घटना को लेकर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार अमित रात करीब 8:00 बजे अपने घर से कह कर निकला कि वह कुछ देर में लौट आएगा। रात भर वह घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन भी बंद था। सुबह घर वाले उसकी तलाश में निकले। इसी दौरान खेत की ओर शौच के लिए गए लोगों ने गेहूं के खेत में अमित का खून से लथपथ शव देखा। अमित के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए जाने का निशान थे। घटनास्थल देखने से लग रहा है कि इस घटना को कम से कम दो से तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। हल्ला होने पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने मामले की जानकारी मोहनपुर ओपी पुलिस को दी। बताया गया है कि अमित मजदूरी का काम करता था। उसके दो बच्चे भी हैं।