brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

David Warner Set To Lead Delhi Capitals In IPL 2023 Rishabh Pant Replacement Decision After Training Camp


David Warner: ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिलना लगभग तय हो गया है. कप्तानी के विकल्पों में वह दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं. जल्द ही उन्हें कप्तान बनाने का एलान कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत के IPL 2023 में रिप्लेसमेंट का भी एलान करेगी. यह फैसला टीम के ट्रेनिंग कैंप खत्म होने के बाद लिया जाएगा.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत के IPL 2023 के बाहर होने के बाद से ही डेविड वॉर्नर कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे और अब उन्हें ही इस टीम की कप्तानी मिलने जा रही है. बता दें कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत दिसंबर के अंत में एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, उन्हें कुछ सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है, जिसके चलते वह फिलहाल लंबे समय के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

सनराइजर्स को चैंपियन बना चुके हैं वॉर्नर
डेविड वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. अब वह पूरी तरह फिट भी हो चुके हैं और भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का हिस्सा भी हैं. डेविड वॉर्नर के लिए यह दूसरी बार होगा जब वह दिल्ली फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभालेंगे. इससे पहले 2009 से 2013 के बीच वह दिल्ली की टीम का ही हिस्सा थे. 2013 सीजन में उन्होंने कुछ मैचों में दिल्ली की कप्तानी की थी. इसके बाद 2014 से वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. वह अपनी कप्तानी में सनराइजर्स को 2016 में चैंपियन भी बना चुके हैं.

ऐसा है कप्तानी रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर IPL मैचों को जीतने के मामले में पांचवें सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने 69 मैचों में कप्तानी की है और अपनी टीमों को 35 मुकाबले जितवाए हैं. बतौर कप्तान वॉर्नर का बल्ला भी खूब चलता है. इन 69 मैचों में उन्होंने 47.33 की औसत और 142.28 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 2840 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 26 अर्धशतक भी जड़े हैं.

कब होगा ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का एलान?
IPL 2023 में ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद अब तक दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पंत की जगह अन्य खिलाड़ी को टीम से नहीं जोड़ा है. इस संबंध में एक सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा है, ‘फिलहाल तो दिल्ली कैपिटल्स का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. घरेलू क्रिकेटर ट्रेनिंग ले रहे हैं. 25-26 मार्च से विदेशी खिलाड़ी भी इस कैंप से जुड़ेंगे. हमने अभी तक पंत के रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं लिया है. ट्रेनिंग कैंप के बाद ही यह तय किया जाएगा.’

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS 1st ODI: वानखेड़े में है मुकाबला, यहां ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया से बेहतर; 4 बार इस मैदान पर भिड़ी हैं दोनों टीमें



Source link

Leave a Comment