brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

PHOTOS: जब पाकिस्तान की गलियों में कबाब खाने निकले थे सौरव गांगुली, फिर उनके साथ हुआ था कुछ यूं… आप नहीं करेंगे यकीन


उन्होंने आगे लिखा, “दुकानदार ने पैसे लेने से मना कर दिया. दुकानदार ने कहा कि बहुत अच्छा, पाकिस्तान को भी आप जैसा ही अग्रेसिव लीडर चाहिए.” इसके बाद सभी कार में बैठकर वहां से निकले. इतने में एक बाइक सवार ने उनका पीछा शुरू कर दिया और वो शीशा नीचे करने को कहे रहा था. गांगुली ने लिखा, “मेरे साथी लगातार कहे रहे थे शीशा नीचे नहीं करना. उन्हें डर था कि उसके पास बम हो सकता है. हालांकि, मुझे ऐसा नहीं लगा और मैंने शीशा नीच कर दिया. उसने बताया कि वो मेरा फैन है और पाकिस्तान को मेरे जैसा लीडर चाहिए. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)



Source link

Leave a Comment