कोहली ने बताया, “मैंने पाजी को बताया कि इन लोगों ने कहा कि आपके आगे माथा टेकना होता है. फिर सचिन पाजी ने कहा कि नहीं, नहीं. ये तेरी टांग खींच रह हैं. ये बात युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल और इरफान पठान ने बोली थी. इममें मुनाफ पटेल का सबसे बड़ा हाथ था.”