सचिन ने आगे कहा, “मैंने राहुल से कहा कि मैं गेंदबाज़ के ज़्यादा करीब हूं और जब वह अपने रनअप के लिए वापस जाएग, मैं उसे करीब से देखूंगा और मैं गेंद देखूंगा कि कौन सी शाइन वाली साइड है और कौन सी दूसरी साइड है. जो शाइन वाली साइड होगी, मैं उस हाथ में बल्ला पकड़ूंगा. अगर वो आउट स्विंग करेगा तो बल्ला मेरे बाएं हाथ में होगा और अगर वह इनस्विंग करता है तो बल्ला मेरे दाएं बाथ में होगा.”