brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:फौजी चाचा ने भतीजे के सीने में दागी गोली, बक्सर में रिश्तों का कत्ल, जानें मामला – Controversy Over Distribution Of Ancestral Land In Buxar, Uncle Shot Dead Nephew


घटनास्थल से राइफल और कारतूस हुए बरामद

घटनास्थल से राइफल और कारतूस हुए बरामद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में चाचा ने अपने सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना जयपुर गांव की है। सुबह-सुबह बंटवारे के विवाद को लेकर चाचा और भतीजे में कहासुनी हो गई। उसके बाद चाचा ने दनादन गोलियां चला दीं जो भतीजे को जा लगीं। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के घर के एक सदस्य को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से राइफल और कारतूस भी बरामद की है।

पुस्तैनी खेत और ब्रम्हपुर में एक मकान का था विवाद

जानकारी के अनुसार, जयपुर निवासी तारक पांडेय रिटायर्ड फौजी हैं। रिटायरमेंट के बाद गांव की संपत्ति के बंटवारे को लेकर उनके और उनके पाटीदारों सत्यनरायण पांडेय के बीच करीब एक साल से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर सुबह करीब 8:30 बजे उनके और उनके भतीजे पप्पू पांडेय के बीच में कहासुनी हुई। देखते ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। तारक पांडेय ने पप्पू पांडेय (26) को निशाना बनाकर गोली चला दी, जो उसके सीने में जा लगी। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। युवक नीचे गिर कर छटपटाने लगा। फिर परिजन आनन-फानन में आरा हॉस्पिटल लेकर भागे। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Comment