जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू में है। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने जम्मू के सतवारी में सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्य की बहाली से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडित प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की।
There is no issue bigger than the restoration of statehood in J&K. Congress will use its full power to get statehood reinstated in J&K: Congress MP Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra at Satwari in Jammu pic.twitter.com/Iz0e6k14Sk
— ANI (@ANI) January 23, 2023