brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Vaishali:हाजीपुर बिजली कंपनी के बड़े बाबू घूस लेते गिरफ्तार, कमर्शियल कनेक्शन के लिए मांगे थे 30 हजार रुपये – Clerk Of Hajipur Electricity Department Arrested For Taking Bribe


निगरानी टीम की गिरफ्त में आरोपी

निगरानी टीम की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट रोड से पटना से आई निगरानी टीम ने 30 हजार रुपये घूस लेते हुए बिजली कंपनी के बड़े बाबू को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए बड़े बाबू ने घूस की मांग की थी, जिसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग को दी गई। शिकायत के बाद निगरानी विभाग मामले की जांच पड़ताल की। विभाग की टीम के दस सदस्य दो गाड़ियों सुबह हाजीपुर पहुंचे।

हाजीपुर के पावर हाउस चौक स्थित जय कुमार शर्मा का आवास है। शर्मा इलेक्ट्रिसिटी विभाग में बड़े बाबू के पोस्ट पर हाजीपुर में कार्यरत है। विभाग की टीम ने शर्मा के घर पर छापेमारी कर उसे रंगे हाथ पकड़ा। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान बड़े बाबू को घूस की रकम के साथ पकड़ा गया है। यहां से निगरानी टीम गिरफ्तार जय कुमार शर्मा को लेकर हाजीपुर के सर्किट हाउस में पूछताछ के लिए आई है। हालांकि इस विषय पर फिलहाल निगरानी टीम की ओर से कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। निगरानी टीम की ओर से बताया गया है कि थोड़ी देर बाद जांच पड़ताल समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। हालांकि निगरानी टीम के एक अधिकारी ने खबर की पुष्टि की है। 



Source link

Leave a Comment