Cheteshwar Pujara vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए और दूसरी पारी में 2 विकटों के नुकसान पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दोनों ही पारियों में भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. पहली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए और दूसरी पारी में 102* रन बनाकर अपने करियर मे टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया. पुजारा ने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपनी शतकीय पारी को अंजाम दिया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का रिकॉर्ड अब तक अच्छा रहा है.
हर पारी में पार किया पचास का आंकड़ा
चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 6 पारियों में उन्होंने 109.50 की औसत से 438 रन बनाए हैं. उनका यह औसत किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा है. आंकड़ों से प्रतीत होता है कि पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ ज़्यादा पसंद है. पुजारा ने अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई कुल 6 पारियों में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
पुजारा ने 2017 में खेली गई पारियों में 177 गेंदों में 83 और 58 गेंदों में 54* रन बनाए हैं. इसके बाद 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारियों में 72 गेंदों में 54 और 105 गेंदों में 55 रन बनाए थे. वहीं 2022 में खेले जा रहे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 205 गेंदों में 90 और 130 गेंदों में 102* रन जड़े.
News Reels
अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर
2010 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा अब तक कुल 97 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 166 पारियों में उन्होंने 44.77 की औसत से 6948 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक, 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनक हाई स्कोर 206 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें…
Watch: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर मिला बड़ा अपडेट, नेट में गेंदबाज़ी करते आए नज़र, देखें वीडियो