brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Chennai Super Kings Captain MS Dhoni Reaction On CSK Vs DC And Playoffs IPL 2023


MS Dhoni Reaction: महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 70 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस जीत के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि जीत का कोई सीक्रेट नहीं है. आप बस अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव और बेहतर प्रदर्शन के दम पर मुकाबला जीतते हैं. साथ ही आप अपने खिलाड़ियों के कमजोर पक्ष पर काम करते हैं, ताकि बेहतर बनाया जा सके.

‘क्रेडिट टीम मैनेजमेंट को भी जाता है’

महेन्द्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती है, लेकिन ऐसे खिलाड़ियों के त्याग की तारीफ होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी के लिए अपना त्याग करते हैं. इसका क्रेडिट टीम मैनेजमेंट को भी जाता है, वह हमेशा हमारा साथ देते हैं, बैक करते हैं… लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं सबसे अहम खिलाड़ी होते हैं. हम खिलाड़ियों के बिना कुछ नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा कैप्टन कूल ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की.

‘महीथा पथिराना डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, जबकि तुषार देशपांडे…’

महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि हमारी डेथ बॉलिंग शानदार है. खासकर, डेथ ओवर में आत्मविश्वास बेहद अहम है. तुषार देशपांडे ने अच्छी गेंदबाजी की, वह ऐसा करने में कामयाब रहे, क्योंकि उन्होंने दबाव को बेहतर झेला. उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं तो आपको इस बात का फायदा मिलता है. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया. खासकर, महीथा पथिराना डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हैं, जबकि तुषार देशपांडे ने खुद पर काम कर बेहतर बनाया है.

ये भी पढ़ें-

IPL Points Table: प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी चेन्नई सुपर किंग्स, पहले क्वालीफायर में गुजरात से होगा मुकाबला

DC vs CSK: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत



Source link

Leave a Comment