brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Lyca Production Raid | चेन्नई : पुष्पा-RRR जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले लाइका प्रोडक्शन के दफ्तर पर ED की रेड


pushpa-rrr

Pic: koimoi/Social Media

नई दिल्ली. चेन्नई (Chennai) से मिली एक बड़ी खबर के पुष्पा, RRR और पोन्नियिन सेल्विन जैसी बड़ी और सफल फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली लाइका प्रोडक्शन कंपनी के चेन्नई दफ्तर में आज ED छापेमारी कर रही है। घटना पर विवरण का इंतजार है ।  

मामले पर पुलिस ने बताया कि शहर में कंपनी के कई और ठिकानों पर रेड जारी है। अब यह छापेमारी क्यों की जा रही है, इसे लेकर ED ने कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं उक्त मामले को लेकर लाइका प्रोडक्शन की तरफ से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने आज यानी मंगलवार को फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लाइका के परिसरों पर छापा मारा। पुलिस सूत्रों ने बिना और कोई भी विस्तृत जानकारी दिए इतना ही बताया कि चेन्नई में विभिन्न स्थानों पर उक्त छापे मारे जा रहे हैं। 

 

 





Source link

Leave a Comment